ब्यूरों, गुजरात
नृसिंह मंदिर जैतपुर राजकोट गुजराज के श्री महंत ब्रहमचारी आत्मानंद महाराज ने श्री पंचायती अग्नि अखाड़े के ब्रहमलीन श्री महंत गोपालानंद बापू की मृत्यु को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। बापू आत्मानंद ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि बापू गोपालानंद की बीमारी का पता चल जाने का पता चल जाने के बाद भी इलाज ठीक तरीके से नहीं कराने का आरोप लगाया है। कहा कि इसी के चलते बापू की मृत्यु हुई है। कुछ लोग संपत्ति के लालच में लगे रहे। लेकिन किसी ने बापू के स्वास्थ्य पर ध्यान नही दिया। आप इस वीडियो को ध्यान से सुने।

महंत आत्मानंद के बापू गोपालानंद की मौत के बाद संगीन आरोप, देंखे वीडियो


