हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार स्थित श्री नंगली बेला आश्रम में भारतीय रैडक्रास समिति हरियाणा शाखा, चण्डीगढ़ द्वारा लड़कियों के लिए आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर प्रशिक्षण शिविर का आज समापन मुख्य अतिथि महासचिव, भारतीय रैडक्रास सोसाइटी, हरियाण डा. मुकेश अग्रवाल ने किया।
मुख्य अतिथि डा. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि रैडक्रॉस विश्व का सबसे बड़ा सेवाभावी संगठन है। बेटियों में सेवा का संस्कार जन्मजात होता है। हमें विश्व कल्याण के लिए इस संस्कार को मजबूत करने की आवश्यकता है। देश की सांस्कृतिक राजधानी हरिद्वार में भारतीय संस्कृति के अनेक ऐसे सूत्र हैं, जो मानव को मानव की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने बेटियों से आह्वान किया कि वह रेडक्रॉस सोसाइटी की आजीवन सदस्य अपने तथा रेडक्रॉस के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। जेआरसी संगठन से जुड़कर मानव कल्याण करने के लिए प्रेरित हों। भावी भारत को विश्व में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करने के लिए बहुत आवश्यक है कि हमारे बच्चे अपनी जड़ों से जुड़े। मानव कल्याण, श्रद्धा, विश्वास, बुजुर्गों की सेवा जैसे आदर्शों को अपने जीवन में लागू करें। हमारे संगठन का मानवता, निष्पक्षता, तटस्थता जैसे सिद्धांतों में विश्वास है। कहाकि रेड क्रॉस हरियाणा ने सेवा और अन्य दूसरे सामाजिक कार्यों में पूरे भारत में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया है। कहाकि यह एक ऐसा संगठन है जो संकुचित सिद्धांतों में विश्वास रखने की अपेक्षा सार्वभौमिक सिद्धांतों में विश्वास रखता है।
शिविर निदेशक रामाशीष मण्डल व संयुक्त शिविर निदेशक, विनीत गाबा ने मुख्य अतिथि डा. मुकेश अग्रवाल का शिविर में पहुंचने पर आभार व्यक्त किया। उन्होनें शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि को बताया कि 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंे जूनियर रैडक्रास की स्थापना, जूनियर रैडक्रास के इतिहास, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, सीपीआर, महिला सशिक्तकरण, बेटी बचाओ बेटी पढाओ आदि विभिन्न अभियानों की, विभिन्न धर्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थानों की यात्रा, जिन उदेदश्य को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था उन्हंे प्राप्त करने में हम सफल रहें कई आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों व टीम को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया।
इस अवसर पर विनीत गाबा, संयुक्त शिविर निदेशक, राजकुमार परेवा, ओमप्रकाश गांधी, डॉ. पंकज गौड़, कृष्ण कक्कड़, अंजु शर्मा, अंजु रानी, विनय चौधरी, संदीप शर्मा, अमबिका शर्मा, कुसुम लता, नरेष कुमारी, सुनेना, कानता कुमारी, सुमन लता, लतिका, मिनाक्षी चरण, सुनीता, मुकेष देवी, सरला देवी, मनजीत रानी, मनवीर कौर, अमित कष्यप, अर्चना गौड़ व जय भारती आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।