हरिद्वार। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम का असर दिखाई दे रहा है। आए दिन नशा तस्करों को पुलिस गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस के हाथों आज बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 20 लाख रुपये बतायी गई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से स्मैक के अलावा बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। बताया कि आरोपित स्मैक को फुटकर में बेचने के लिए क्षत्र में लाए थे। पुलिस की सतकर्ता से उन्हें शक होने पर हिरासत में लिया गया। दोनों की तलाशी लेने पर उनके पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई स्मैक की कीमत 20 लाख रुपये बतायी गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम फारूख पुत्र खलील व ईखलाक पुत्र शहबाज निवासीगण ग्राम जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर, हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों आरोपितों के पास से 100-100 ग्राम स्मैक व एक बाइक बरामद की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।