नकली नोटों का जाल बिछाकर महिलाओं से जेवरातों की ठगी करने वाले गिरोह के 2 शातिर अभियुक्तों को योगनगरी ऋषिकेश पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से ठगी के जेवरात बरामद करते हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के मुताबिक कोतवाली ऋषिकेश अन्तर्गत 14 बीघा निवासी महिला हेमवती पत्नी सूर्यनारायण निवासी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह त्रिवेणी घाट किसी काम से गई थी जहा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी से उसके गले की चेन व अंगूठी ले ली।
महिला की शिकायत दर्ज कर पुलिस ठगों की तलाश में जुट गई। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल व मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितों मोहन पुत्र लक्ष्मण दास (41 वर्ष) निवासी दयाबस्ती थाना सराय रोहिल्ला दिल्ली व अजय राठौर पुत्र चेतिया राठौर (26 वर्ष) निवासी सेक्टर 20 सुल्तानपुरी थाना सुल्तानपुरी दिल्ली को जयराम आश्रम मोड हरिद्वार रोड के पास से मय माल के गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों अपने एक साथी रोहित निवासी चंचल पार्क दिल्ली के साथ बीती 6 सितंबर 2023 को दिल्ली से हरिद्वार आए और झारखंड धर्मशाला भूपतवाला हरिद्वार में रुके। जहा से अगले रोज हम तीनों त्रिवेणी घाट ऋषिकेश आए। यही हमें एक महिला मिली जिसको नकली पैसों की गड्डी दिखाकर हमने उससे एक चेन व एक अंगूठी ले ली। दोनों अभियुक्तों के बयान दर्ज कर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस इनके तीसरे साथी की तलाश कर रही है।