आप ने लगाया भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला करने व अभ्रदता करने का आरोप

हरिद्वार। आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष हेमा भण्डारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर कैंप स्थल पर पहुंचकर धक्काःमुक्की करने व गाली-गलौच करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
हेमा भण्डारी ने बताया कि उनके नेतृत्व में 300 यूनिट फ्री बिजली गारंटी योजना के तहत आज लाल मंदिर कॉलोनी में आप कार्यकर्ता शांतिपूर्वक कैनोप लगाकर अभियान चला रहे थे। तभी वहां 8-10 भाजपा कार्यकर्ता आ पहुंचे और गाली गलौच एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की करने लगे। बताया कि उन लोगों ने भाजपा जिंदाबाद और मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए कैनोपी फाड़ डाली। सूचना पर पहुंचे आप कार्यकताओं ने बड़ी मुश्किल से असमाजिक तत्वों से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पहुंचकर तहरीर दी है। प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्र ने कहाकि आप की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। भाजपा अपना खोता जनाधार देखते हुए गुंडागर्दी में उतर आई है।
प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि हम दो महिलाएं केजरीवाल बिजली मुफ्त गारंटी कार्ड योजना के तहत कैनोपी लगाकर बैठी थी। तभी सतेंद्र चौधरी विक्की अपने 7-8 साथियो के साथ पहुंचकर धक्का-मुक्की करते हुए गाली गलौच ओर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल करने लगा। इतना ही नहीं उन्होंने वहां लगी कैनोपी फाड़ दी और भाजपा जिंदाबाद, मदन कौशिक जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। उन्होंने कहाकि आम आदमी पार्टी ऐसी गीदड़ भभकी से धरने वाली नहीं है। जिला सचिव अनिल सती ने कहाकि भाजपा के नेता केजरीवाल की मुफ्त बिजली गारंटी योजना से घबरा गए हैं। कहाकि अभी तो ये शुरूवात है आगे-आगे कई ऐसी योजना जनता को सीधा लाभ देंगी। मौके पर पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा, जिला संगठन मंत्री नवीन मारया, जिला सचिव अनिल सती, मयूर उप्रेती, शिशुपाल सिंह नेगी, अर्जुन सिंह, पूर्वांचल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष, युवा मोर्चा अध्यक्ष गगन वर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के इस व्यवहार की निदंा करते हुए पुलिस से शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *