सपेरा गैंग के 04 सदस्य पुलिस ने दबोचे

बंद घरों व ज्वैलरी शॉप में सेंधमारी की थी योजना, उपकरण बरामद


हरिद्वार।
चोरी की योजना बनाते सपेरा गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से आलानकब बरामद किया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात्रि झबरेड़ा पुलिस को ग्राम अकबरपुर के पास स्थित आम के बगीचे में सपेरा गैंग के होने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल आम के बगीचे की घेराबंदी कर चोरी की योजना बना रहे सपेरा गैंग के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।


पकडे़ गये आरोपितों के कब्जे से खेतों में छिपाई गयी दो बाइक व चोरी, सेंधमारी करने के उद्देश्य से प्लास, पेंचकस, लोहे की रॅाड, हथौडा आदि बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि बंद पड़े घरांे व ज्वैलरी शाॉप में चोरी, नकबजनी की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से झबरेडा में आए थे। बताया कि शनि दान मांगने की आड़े में वह घरों की रेकी किया करते थे। पकड़े गए आरोपितों के नाम व पते पपीशनाथ पुत्र चमनलाल, केशूनाथ पुत्र चरणनाथ, अतिशनाथ पुत्र चमननाथ, गंभीरनाथ पुत्र मितवानाथ निवासीगण सपेरा बस्ती भानियावाला देहरादून बताए गए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *