हरिद्वार। युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद की कोतवाली मंगलौर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर दो लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मृतक युवती ने भी अपने सुसाइट नोट में दो लोगों के नाम आत्महत्या करने के लिए उकसाने के संबंध में आरोप लगाए गए थे। इस मामले में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी। पुलिस ने आज दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के नाम वीरेंद्र उर्फ अभिलाष पुत्र सीताराम व मनीष पुत्र इंद्र निवासी गधारोना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।


