हरिद्वार। बीए, बीकाम, बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म भरने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा समर्थ पोर्टल को खोल दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील बत्रा ने बताया कि प्रथम सैमेस्टर के छात्र-छात्राएंअपना परीक्षा फार्म भरने के पश्चात महाविद्यालय से परीक्षा फार्म को वैरिफाई करवाने के बाद ही अपना परीक्षा शुल्क समर्थ पोर्टल पर जमा कर सकेंगे।
डॉ बत्रा ने बताया कि विश्व विद्यालय की परीक्षाएं 20 नवम्बर से प्रारम्भ होगी। तथा छात्र-छात्राओं को अपना परीक्षा फार्म 7 नवम्बर तक हार्ड कापी में महाविद्यालय में जमा करना होगा। छात्र छात्राओं को असुविधा से बचाव हेतु एक हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।


