हरिद्वार। ट्यूशन में हुए विवाद को लेकर अज्ञात युवाओं ने कई राउंड फायर कर दिए, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए। एक दुकानदार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई। पुलिस अज्ञात युवकों की तलाश में जुट गई है। मामला जनपद हरिद्वार के झबरेड़ा का है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह ट्यूशन पढ़ने के दौरान कुछ लड़कों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसे धर्मपुर निवासी दुकानदार ने समझा बूझाकर दोनों पक्षों को भेज दिया। बताया जा रहा है कि कुछ घंटे बाद कुछ लड़के आए और दुकानदार पर कोई राउंड फायरिंग कर दी। गनीमत रही की दुकानदार और आसपास के लोग फायरिंग की इस घटना में बाल बाल बच गए। फायरिंग करने वाले युवक बालेकी निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस युवकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


