हरिद्वार। पत्नी को पेट्रोल डालकर आग लगाकर गंभीर रूप से घायल करने के आरोपी पति को पुलिस ने घटना के 10 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना खानपुर निवासी विजय पाल उर्फ sethu पुत्र चंद्रू निवासी ग्राम तुगलपुर थाना खानपुर हरिद्वार में अपनी पत्नी को जान से मारने की इरादे से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिसमें आरोपित की पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई थी। इस संबंध में पीड़िता के भाई मुजफ्फरपुर जिला मुजफ्फरनगर यूपी निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर अपने जीजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रात्रि में ही भोपा अंतरराज्य बॉर्डर के पास से जंगल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके मना करने पर भी उसकी पत्नी रात को गन्ने की चरखी पर मजदूरी करने जाती थी, जिस कारण वह नाराज था। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।


