एक ही दिन में 1465 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन डोज

हरिद्वार। ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी, रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेंटर पर 18 से 44 एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को रोजाना वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाने का कार्य जारी है। सभी लाभार्थी वैक्सीनेशन सेंटर पर व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी की सराहना करते हुए जनमानस को वैकसीनेशन के लिए लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। ऋषिकुल सेन्टर पर सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों को सेंटर पर ही बिना लाइन पर लगे हुए, पंजीकरण एवं प्रमाणित करने के उपरान्त कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज रोजाना लगाई जा रही है, जिससे सभी आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह रहता है। ऋषिकुल सेंटर पर डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में 1465 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज एक ही वैक्सीन सेन्टर पर एक ही दिन में लगाने का जनपद हरिद्वार में अपने ही पूर्व के रिकार्ड को पार किया। अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने वैक्सीनेशन सेन्टर पर समर्पित सहयोग करने वाले स्वयंसेवकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जो पुण्य प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस प्रकार की सामाजिक सेवा में मिलता ह,ै उसकी तुलना किसी अन्य कार्यों से नहीं की जा सकती। जिसके लिये डा. नरेश चौधरी की पूरी टीम बधाई की पात्र है। कृष्ण कुमार मिश्रा ने ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कहा कि सम्पूर्ण प्रदेश में ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर एकमात्र ऐसा सेन्टर है जिस पर उपस्थित अन्तिम लाभार्थी को भी वैक्सीन डोज लगाकर भेजा जाता है। यदि सेन्टर पर वैकसीन की उपलब्धता है तो रात्रि के समय को नजरअंदाज करते हुए रे क्रास की टीम किसी भी लाभार्थी को निराश नहीं करती। इसके लिये सेन्टर पर उपस्थित स्वयं सेवक जिस समर्पित भावना से वैक्सीन लगाने के माध्यम से समाज की सेवा कर रहे हैं वह अतुल्य है। कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि मेरे संज्ञान में आया कि ऋषिकुल सेन्टर पर वैक्सीनेसन कार्य देर रात्रि भी चल रहा है। तो मैंने स्वयं सेन्टर पहुंचकर देखा कि लाभार्थियों की देर रात्रि भी काफी संख्या हैं और रेडक्रॉस वैक्सीन टीम लगातार लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने में जुटी हुई है, जिसके लिये डा. नरेश चौधरी एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डा. नलिंद असवाल, डा. अमन, डा. तरूण मिश्रा एवं डा. सुबोध जोशी ने वैक्सीनेशन सेंटर का भ्रमण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेडक्रास स्वयं सेवकों के सहयोग एवं उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी की विशेष सराहना की। वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, डा. प्रियंका, डा. वान्या गुप्ता, डा. अदिति, आस्था मिश्रा, नेहा तिवारी, मनीषा नेगी, गुलनाज परवीन, नीलम कार्की, शशांक प्रताप, दीप चन्द्र भट्ट, शिवानी छपरवाल, आराधना सिंह, निलाजंना सिंह, अनिरूद्ध नामदेव, मेघा कोरी, प्रतीक्षा रावत, श्वेता, दीपक मंडल, शायमा परवीन, दिपांशा, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *