उत्तर प्रदेश के उन्नाव संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज सहित पांच लोगों के खिलाफ अवैध निर्माण की सीलिंग तोड़कर दोबारा निर्माण करने के आरोप में ऋषिकेश में ऋषिकेश में मामला दर्ज किया गया है।
ऋषिकेश थाने के प्रभारी खुशी राम पांडेय ने बताया कि पांचों के खिलाफ रविवार को मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 441, 452 व 448 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
प्राधिकरण के सहायक अभियंता सुरजीत सिंह रावत की शिकायत में साक्षी महाराज के अलावा मंजुला, कृष्णा, मुकेश जैन और मनोज पर टिहरी विस्थापित क्षेत्र व लक्क्ड़ घाट के इलाकों में कथित तौर पर अवैध निर्माण कार्य संचालित करने एवं प्राधिकरण द्वारा सील किये जाने के बाद उसकी सीलिंग तोड़कर अवैध तरीके से दोबारा निर्माण कार्य शुरू करने का आरोप लगाया गया है।


