हरिद्वार। बीते रोज भेल क्षेत्र में महिला का बैग् छीनकर फरार होने के आरोपित को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र स्थित भेल सेक्टर 01 एसबीआई पार्क के पास दो बाईक सवारांे ने श्रीमती महेश्वरी शाह पत्नी स्व. आनन्द लाल निवासी डी-107 शिवालिक नगर, रानीपुर, हरिद्वार से बैंग छीनकर उस समय फरार हो गए थे, जब वह पैदल घर की ओर जा रही थीं। इस संबंध में महेश्वरी शाह ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों में खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था। महिला के बैग में फोन, आधार कार्ड, पासबुक आदि सामान था।
इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित आशु पुत्र आर्थर निवासी विष्णुलोक कालोनी रानीपुर हरिद्वार को चिन्मय डिग्री कालेज के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर विष्णुलोक कालोनी स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास झाडियांे से छीना गया बैग व जरूरी सामान बरामद कर लिया है। जबकि दूसरे बदमाश का नाम कार्तिक बताया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


