पुलिस को देख भाग रहे दो युवकों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा

हरिद्वार। चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बाइक को एक वर्ष पूर्व जगाधरी हरियाणा से चोरी किया था।


जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक सोहन सिंह रावत चैकिंग अभियान पर थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक बाइक को उन्होंने रूकने का इशारा किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने तत्काल पीछा करते हुए दोनों बाइक सवारों को कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। जब पुलिस ने बाइक का नंबर ई-चालान मशीन में चेक किया गया तो चेसिस नंबर अलग पाया गया।


चेसिस नंबर से गाड़ी का सही नंबर जांचकर मोटरसाइकिल के मालिक से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि बाइक एक वर्ष पूर्व जगाधरी, हरियाणा थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी, जिस संबंध में थाना जगाधरी पर मुकदमा दर्ज है। दोनों संदिग्ध बाइक सवारों को बाइक सहित रोड़ीबेल वाला चौकी रखा गया है। वाहन मालिक को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। आरोपितों के नाम सूरज पुत्र तेजपाल निवासी बादशाही थाना मिर्जापुर उत्तर प्रदेश व प्रकाश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी नई बस्ती थाना गंगनहर रुड़की बताए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *