11वीं के एक छात्र ने अपने कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। आनन-फानन में परिजन किशोर को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी गढ़वाल के ग्राम लोरसी दोगी पट्टी निवासी अनुज पुत्र गोविंद राम (17 वर्ष) 11वीं का छात्र था उसने अपने घर में पंखे से लटककर फांसी लगा ली। घटना के वक्त छात्र के परिजन खेत में काम करने गए थे। जब परिजनों कोबिस्की सूचना मिली तो वह दौड़कर घर पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश उपचार के लिए लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
घटना की सूचना पाकर थाना मुनि की रेती पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छात्र ने आत्महत्या क्यों की, इस बात की जानकारी पुलिस जुटा रही है।


