102 ग्राम स्मैक बरामद, फरार आरोपितों की तलाश जारी
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने स्मैक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपित फरार बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दस लाख रुपये बतायी गई है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस का देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए अभियान जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर गेट के अन्दर से आज एक आरोपित को धर दबोचा। आरोपित के पास से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई समैक की कीमत दस लाख रुपये से अधिक बतायी गई है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपित अभिषेक पुत्र राजीव सिंह निवासी ग्राम चांदपुर स्याउ चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी गली नंबर ए-1 सुभाष नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ने बताया कि उसको उसकी पत्नी मीनू व रईस स्मैक लाकर देते हैं, जिसे वह आगे बिक्री करता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसा चालान कर दिया है, जबकि फरार आरोपितों की पुलिस तलाश में जुटी है।


