हरिद्वार। जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में एक बेहतर माहौल तैयार करने की कोशिश की। उनकी यह कोशिश क्रिकेट में अपनी किस्मत आजमा रहे युवा खिलाड़ियों के लिए काफी मददगार साबित होगी।
बीते कल एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन में एक बेहतर क्रिकेट पिच तैयार कराई। इसके लिए बाकायदा राजस्थान के अलवर से काली मिट्टी मंगवाई गई, जो क्रिकेट पिच के लिए बड़ी मुफीद मानी जाती है। इस पिच के तैयार होने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने फीता काट नारियल फोड़ कर इसका शुभारंभ किया।
बेहतर कोच भी होंगे उपलब्ध
बताया जा रहा है कि रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन के इस ग्राउंड पर जहा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक बेहतर पिच बनवाई गई वहीं युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाने के लिए कई कोच भी मौजूद होंगे। इसमें 6 वर्ष से लेकर सभी वर्ग के युवा अभ्यास कर सकेंगे। पुलिस कप्तान की इस मुहिम की सभी क्रिकेट खिलाड़ी प्रशंसा कर रहे हैं।