हरिद्वार। तेज गति से दौड़ रही एक कार ने रुड़की में 6 लोगों को रौंद दिया, जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने कर सवार लोगों की पकड़ कर जमकर धुनाई की। एक महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया है। वही पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवारों को पकड़ लिया और उन्हें मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लेकर गए। शाम को गंग नहर कोतवाली प्रभारी को फोन पर सूचना मिली कि एक काले रंग की क्रेटा कार जो कई लोगों को टक्कर मारते हुए तेज गति से रामपुर चुंगी की ओर गई है। सूचना मिलते ही पुलिस कर को पकड़ने में लग गए। इतने में कार ने रामपुर चुंगी पर भी एक दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी और इसी दौरान वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने कर को घेराबंदी कर चालक को और उसमें सवार युवक को हिरासत में ले लिया और मेडिकल के लिए सिविल अस्पताल रुड़की ले गए।
बताया गया है कि उक्त कर चालक ने सबसे पहले बीएसएम तिराहा के समीप स्थित विनय विशाल अस्पताल के सामने सड़क पार कर रही एक महिला को टक्कर मारी जिसके साथ एक बच्चा भी था। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए उक्त अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए एड सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं कुछ दूर आगे चलकर कार ने एक इरशाद नाम के रिक्शा चालक को टक्कर मारी जिसे हल्की छोटे आई।
उसके बाद आजाद नगर चौक पर एक होटल कारोबारी बंटी और एक मंदिर के पुजारी को टक्कर मारी और तेज गति से रामपुर की ओर दौड़ गई। जहां पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया कार चालक पंजाब निवासी बताया गया है और उसमें सवार एक युवक रुड़की के अंबर तालाब निवासी है।
पुलिस ने कर को कब्जे में लेने के साथ कर सवारी युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोग्य से पूछताछ कर रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।