हरिद्वार। जिओ फाइबर की तार लगाने को लेकर इंजीनियर द्वारा किए गए हमले के मामले में पीडि़त का प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए न्यायालय ने आरोपी इंजीनियर के विरुद्ध चैन व पैसे छिनने के मामले में कनखल थाना अध्यक्ष को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी कनखल निवासी सागर ने मनोज नगर पुत्र छत्रपाल के विरुद्ध न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए अपने अधिवक्ता दिनेश वर्मा के माध्यम से बताया था कि 1 सितंबर को 6.30 बजे की करीब शनि चौक के पास फाइबर जीरो की तार ठीक कर रहा था। उसके साथ मनोज नगर जो जिओ फाइबर का इंजीनियर है भी था। जब सागर तार ठीक कर रहा था उस समय मनोज ने कहा कि नया तार डाल दे जिस पर सागर ने कहा यही तार ठीक हो जाएगी। इतना कहते ही मनोज ने सागर को गाली गलौज देते हुए तार काटने की कटर से जान से मारने की नीयत से सागर के ऊपर हमला कर दिया और उसकी गर्दन पर कटर काटने वाले हथियार से हमला करते हुए गर्दन काट दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा तथा उसके आंख और अन्य हिस्सों में भी छोटे आई थी।
सागर के कपड़े खून से लथपथ हो गए थे। सागर ने बताया कि मनोज ने उसके गले में पड़ी हुई चांदी की चेन छीन ली तथा उसकी जेब में रखे हुए 10000 भी छीन लिए थे। इस घटना के बाद भी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। घटना के बाद सागर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गया परंतु पुलिस वालों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कि इसके बाद सागर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां भी अपनी शिकायत दर्ज कराई, परंतु उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
इसके बाद सागर ने अपने अधिवक्ता दिनेश वर्मा के माध्यम से मनोज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आदित्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र दिया, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट आदित्य ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए मनोज नगर के विरुद्ध रुपये और चैन छीनने तथा प्राण घातक हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश देकर विवेचना के आदेश दिए हैं।


