हरिद्वार। मोबाइल लूट के आरोपी को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस में आरोपी का चालान कर का जेल भेज दिया है। बता दें कि 5 जून को कनखल थाने में कामिनी पत्नी मदन सिंह निवासी मोहल्ला चकलान ने दो बाइक सवारो पर मोबाइल लूट कर ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दूसरा आरोपित कृष्णपाल उर्फ रुस्तम पुत्र बुद्ध सिंह निवासी दुर्गागढ़ थाना पथरी हरिद्वार फरार चल रहा था। इसके खिलाफ पुलिस ने न्यायालय से वारंटी जारी कराया था। SSP ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 5000 का इनाम भी घोषित किया था।पुलिस ने आरोपित को जियापोता से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


कनखल में लूट का आरोपित 5000 का इनामी गिरफ्तार
