मानवता को शर्मसार करते हुए एक 90 वर्षीय वृद्धा के साथ दुराचार की घिनौनी घटना सामने आई। घटना उप्र के सहारनपुर जिले की बताई जा रही है। पीड़िता के पुत्र की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

मिली जानकारी के मुताबिक बेहट कोतवाली क्षेत्र के विकास नगर रोड पर गंगरू नदी के पास एक बाग में बेहट निवासी 90 वर्षीय वृद्धा रोजाना की तरह मंगलवार की देर शाम भी बाग में ही काम कर रही थी। तभी वहां पर दबे पांव पहुंचे एक युवक ने वृद्धा को चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म की शर्मनाक घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।मौके से गुजर रहे एक शख्स ने घटना की जानकारी बाग मलिक को दी। बाग मालिक ने पुलिस को सूचना देते हुए वृद्धा को प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया। घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के बेटे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया है कि पीड़ित महिला को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में कई टीम में गठित की गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।