हरिद्वार । ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित शहरी आजीविका मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी पहुंचे।
इस दौरान मंच पर सम्मान नहीं मिलने से बीजेपी पार्षदों का पारा चढ़ गया और उन्होंने कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। इस पर मेयर अनिता शर्मा ने भी अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि नगर निगम के कार्यक्रम में पार्षदों को सम्मान नहीं मिल रहा।
पार्षद अनिल मिश्रा ने कहा की पार्षदों को सिर्फ भीड़ के लिए बुलाकर अपमानित किया गया। मंच पर अन्य लोगों को बैठाया गया है। इस प्रकार का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा।