ट्रक ने आगे खड़े लोडर को मारी टक्कर-चालक की मौत

आयरन कटर से ट्रक की बॉडी काटकर निकाला शव

हरिद्वार। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव को फायर ब्रिगेड की टीम ने आयरन कटर से ट्रक की बॉडी काटकर बाहर निकाला।

हादसा सुबह करीब चार बजे हैं जब नारसन बॉर्डर आरटीओ चेक पोस्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर मारने वाले ट्रक के परखच्चे उड़ गए। ट्रक का स्टेयरिंग, रोड लोहा आदि चालक के शरीर में घुस गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक ड्राइवर का नाम आशुतोष शुक्ला सन ऑफ महावीर प्रसाद शुक्ला रायबरेली यूपी चंदौली लगभग 40 वर्ष बताया गया है।

हादसे के बाद मौके पर पहुंची नारसन चौकी पुलिस ने शव को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ न लगते देख सुचना फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची रुड़की फायर ब्रिगेड की टीम ने शव को ट्रक की बॉडी काटकर बाहर निकाला।

मौके पर मौजूद चौकी प्रभारी नवीन चौहान, मंगलौर से उप निरीक्षक हाकम सिंह चौहान आदि ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए सिबिल अस्पताल भिजवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *