हरिद्वार। पिछले वर्ष हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में गुलेल से हमला कर चीता मोबाइल पुलिस में तैनात पुलिस कांस्टेबल की आंख फोड़ने वाले शातिर बदमाश विक्रम पुत्र भूरा निवासी मेहताब पार्क आगरा को उत्तराखंड एसटीएफ ने नोएडा दादरी रोड में दबिश देकर सीआरपीएफ कैंप के पास से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त पर हरिद्वार पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित कर रखा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2022 में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही नकबजनी की वारदातों के अनावरण के लिए हरिद्वार पुलिस प्रयासरत थी।
इसी दौरान 26 मई 2022 की रात्रि लगभग 2ः30 बजे रानीपुर थाने की चीता पुलिस के दो जवानों द्वारा एक संदिग्ध अपराधी को पकड़ कर पूछताछ की जा रही थी। इतने में उसके तीन अन्य साथियों द्वारा अचानक आकर चीता पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। जिसमें से एक ने चीता पुलिस कर्मियों पर गुलेल से हमला कर एक जवान की आंख मंे गंभीर चोट मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा दूसरे के सीने पर चोट मार कर घायल कर फरार हो गये।
हरिद्वार पुलिस ने जांच से पाया कि ये अपराधी कुख्यात पारदी गैंग के सदस्य हैं जिनके द्वारा हरिद्वार मे अलग-अलग क्षेत्रों मे नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। अपराधियों मंे से एक विक्रम पुत्र भूरा निवासी मेहताब पार्क आगरा घटना के पश्चात लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्ष 2022 में जनपद हरिद्वार के थाना कनखल, रानीपुर, सिडकुल में नकबजनी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था। 7 लोग इसं गैंग में शामिल थे। आरोपित ने सिपाही की आंख पर गुलेल से हमला कर लहुलुहान कर दिया तो उनकी गिरफ्त से छूटकर भाग जाने की बात कबूली। इस घटना मे सम्मलित अन्य 06 अपराधियों को हरिद्वार पुलिसपूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपित के खिलाफ हरिद्वार के रानीपुर, कनखल व सिडकुल में कई मुकद्में दर्ज हैं।


