वकील की मिल से शराब की पेटियां बरामद

कुंडा थाना पुलिस और जसपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गांव भरतपुर में अधिवक्ता की संचालित शिवास्था पशु आहार मिल में छापेमारी कर डेढ़ सौ से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम याकूब और विनय हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार और नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना कुंडा दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर शिवास्था पशु आहार मिल में छापेमारी की गई। इसी बीच एक पिकअप वाहन भी पाया गया। खाकी गत्ते की पेटियों में से 57 पेटी – 684 बोतल रायल स्टैग व्हिस्की, 85 पेटी – 4080 पव्वे रायल स्टैग व्हिस्की, 20 पेटी – 960 पव्वे रायल स्टायल व्हिस्की, चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब की पेटी के साथ कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह दोनों एडवोकेट यशवंत चौहान की इस मिल में काम करते हैं।

बरामद की गई अंग्रेजी शराब मिल मालिक की है और उन्हीं के कहने पर आज गोदाम में रखी अंग्रेजी शराब में से कुछ शराब निकालकर पिकअप में शराब की पेटियां लाद रहे थे। उन्होंने बताया कि उक्त पिकअप वाहन में लदी शराब को ले जाने के लिए मिल मालिक द्वारा बदल-बदल कर ड्राइवर हायर किए जाते हैं। आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जसपुर में जो अंग्रेजी शराब पकड़ी गई थी, वह भी इसी गोदाम से गई थी।पुलिस के अनुसार मामले में मिल मालिक एडवोकेट यशवंत सिंह चौहान को गिरफ्तार कर अग्रिम विवेचना की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *