गंगोत्री राजमार्ग पर वाहन दुर्घटना में चार की मौत, दो घायल घायल


गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर बिशंनपुर के निकट आर्य विहार आश्रम के पास एक वाहन नदी में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।जिससे वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गये !


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस, एसडीआएफ की टीमों ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों व मृतकों का रेस्क्यू किया !प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को लगभग साढ़े चार बजे वाहन संख्या यूके -10टीए -0941 उत्तरकाशी से द्वारी गांव जा रहा था, जिला मुख्यालय से बीस किलोमीटर गंगोत्री की ओर राजमार्ग पर बिशनपुर के समीप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर भागीरथी नदी में जा गिरा जिससे उसमें सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक महिला ने देर शाम को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में दम तोड़ दिया !दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है !


दुर्घटना ग्रस्त वाहन में छह लोग सवार थे जो उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से अपने गांव जा रहे थे !
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला आपातकालीन परिचालन केंद्र जाकर राहत एवं बचाव कार्यो का निर्देशन व निगरानी में जुटे रहे । मृतकों में श्रीमती आशा देवी पत्नी मंगलदास निवासी ग्राम द्वारी उत्तरकाशी, श्रीमती दुर्गा देवी पत्नी स्व धर्म सिंह रावत निवासी द्वारी, श्रीमती इंद्रा देवी पत्नी उत्तम सिंह निवासी द्वारी तथा करण लाल पुत्र सेवा लाल निवासी साड़ंग उत्तरकाशी शामिल हैं !जबकि घायलों में वाहन चालक आदित्य रावत पुत्र रामचंद्र सिंह रावत निवासी द्वारी व रुद्रा सिंह पुत्र योगेश सिंह निवासी द्वारी उत्तरकाशी शामिल हैं !पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी अनुज कुमार ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य की निगरानी की !वाहन दुर्गटना में मृतक लोगों के परिजनों में सूचना मिलते ही कोहराम मच गया !गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, भटवाड़ी ब्लॉक प्रमुख ने उक्त घटना पर शोक ब्यक्त किया है !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *