हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने इंडिया गठबंधन की आज होने वाली बैठक को सनातन विरोधी करार दिया है। संजय गुप्ता ने कहाकि इंण्डिया गंठबंधन सनातन विरोधी है। उन्होंने कहाकि यदि ऐसा नहीं है तो गंठबंधन में शामिल अन्य दलों को उदयनिधि स्टालिन के बयान की निंदा करनी चाहिए थी। कहाकि अभी तक गठबंधन में शामिल किसी भी दल के नेता ने डीएमके के बयान की निंदा नहीं की है। जिससे साफ हो गया है की गठबंधन में शामिल सभी दल सनातन विरोधी है। सनातन विरोधी होने का जवाब उन्हें आगामी चुनावों में जनता अवश्य देगी।
संजय गुप्ता ने जी 20 के सफल सम्पन्न होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए कहाकि बैठक में भारत का प्रभुत्व दिखाकर सभी देशों को प्रधानमंत्री ने भारत की कार्यकुशलता का लोहा मनवा दिया है। उन्होंने कहाकि शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को पुनः विश्वगुरु के पद पर आसीन करेंगे। भारत पुनः विश्व का नेतृत्व करेगा और 2024 के होने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा पहले से भी अधिक सीट प्राप्त कर अपनी सरकार बनाएगी।


