हरिद्वार। एक विवाहिता ने अपने पति व ससुराल वालों पर मारपीट करने तथा दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पीडि़ता ने पति के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंधों का भी आरोप लगाया है। पीडि़ता ने पुलिस को तहरीर देकर पति व ससुराल वालों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर अलीपुर गांव का है।
विवाहिता के पिता के मुताबिक 3 साल पहले उन्होंने अपनी बेटी की शादी मुबारपुर अलीपुर गांव निवासी एक युवक से की थी। शादी में हैसियत के हिसाब से उन्होंने दहेज दिया, किन्तु शादी के बाद से ही पति व लड़की के ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। कहाकि तीन दिन पूर्व पति व ससुराल वालों ने उनकी बेटी के साथ मारपीट की। बेटी द्वारा सूचना देने व उसके घर पहुंचे और वहां से लक्सर कोतवाली में पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर दी।
पीडि़ता ने अपने पति पर अपनी ही भाभी के साथ अवैध संबंध होने का भी आरोप लगा। बताया कि इस कार्य से रोकने पर पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती है। पीडि़ता ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।


