हरिद्वार में दो हत्याओं के बाद एक और मर्डर से मचा हड़कंप

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में एक ही दिन में दो मर्डर की गुत्थी पुलिस अभी सुलझा भी नहीं पाई कि मंगलवार को ज्वालापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुटी है।

बीते कल कोतवाली हरिद्वार में कनखल निवासी युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। पुलिस अभी हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी कि शाम होते-होते कनखल क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। अभी चिकित्सक के हत्यारों को पुलिस खोज भी नहीं पाई की आज मंगलवार सुबह ज्वालापुर के आर्यनगर में एक 45 वर्षीय व्यक्ति की सिर कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए।

जिस तरह से एक ही दिन में पंचपुरि के अलग अलग क्षेत्रों मेे तीन हत्याओं का मामला सामने आया है उसको देखकर लगता है कि बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा। हालांकि क्राइम पर लगाम कसने के पुलिस लाख दावे करे किन्तु धर्मनगरी जैसे शांत क्षेत्र में एक के बाद एक तीन मर्डर ने दिखा दिया कि पुलिस की बदमाशों पर पकड़ ढीली होती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *