हरिद्वार। घर के बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर ले जाने के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक मोहनपुरा रुड़की निवासी सचिन कुमार की घर के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर 7 सितम्बर को चोरी कर ले गए थे। जिसके संबंध में सचिन ने कोतवाली रूड़की में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराया था।
घटना के खुलासे एवं चोरी मोटर साईकिल बरामद करने के लिए गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज दो आरोपितों मुबस्सिर पुत्र महफूज व रियाज पुत्र अनवर निवासीगण निवासी माधोपुर थाना गंगनहर को चोरी की बाइक व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


