शादी के बाद भी पत्नी के अपने पुराने आशिक के साथ बातचीत करते रहने से परेशान होकर पति ने पत्नी के आशिक को मारपीट कर अधमरा कर गंगनहर में फेंक दिया। इतना ही नहीं आशिक के साथ आए एक अन्य युवक को भी अधमरा कर गंगहर में फेंक दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित पति ने पहले पत्नी के मोबाइल फोन से मैसेज करके प्रेमी को बुलाया और वहां उसके साथ मारपीट की तथा गंगनहर में फेंक दिया। मामला यूपी के मेरठ के सिसौला गांव का है।
जिले के जानी थाना क्षेत्र के सिसौला गांव के रहने वाले युवक प्रिंस की पत्नी के किसी और से संबंध थे। पुलिस के मुताबिक पत्नी के आशिक को प्रिंस ने सुनियोजित तरीके से पहले 26 अगस्त की रात एक निर्धारित स्थान पर बुलाया। प्रिंस ने उसको पत्नी के मोबाइस से मैसेज करके बुलाया था। अपनी प्रेमिका का मैसेज देखकर परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव का रहने वाला विशाल उम्र 24 वर्ष अपने दोस्त भूपेंद्र उम्र 21 वर्ष के साथ बताए गए स्थान पर चला गया। निर्धारित स्थान पर प्रिंस ने पहले से ही उन्हें पीटने का पूरा इंतजाम किया हुआ था। प्रिंस ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दोनों को पकड़ लिया और उनकी पहले खूब पिटाई की। उसके बाद गंगनहर में फेंक दिया। उसने उन दोनों के मोबाइल मेरठ के शताब्दीनगर इलाके में फेंक दिए थे, जबकि जिस बाइक पर दोनों वहां पहुंचे थे उसको भी गंगनहर में फेंक दिया।
देहात कमलेश बहादुर ने बताया गया कि परतापुर पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले प्रिंस और उसके दो दोस्तों आकाश और चंदर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही प्रिंस की पत्नी सोनिया को भी साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया है। पुलिस को अभी गंगनहर से विशाल और भूपेंद्र की बॉडी नहीं मिली है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।
परतापुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर घोपला गांव के रहने वाले विशाल पुत्र ओमपाल और भूपेंद्र पुत्र ब्रजमोहन 26 अगस्त की शाम से लापता थे। पहले तो दोनों के परिजन उन्हें खोजते रहे लेकिन जब वे नहीं मिले तो अंत में विशाल के परिजनों की तरफ से 30 अगस्त को परतापुर थाने में विशाल की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पांच सितंबर को भूपेंद्र के परिजनों ने भी परतापुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी, उसके बाद जब एक ही गांव के दो युवकों के गायब होने का मामला पुलिस के सामने आया तब पुलिस ने पड़ताल शुरू की। पड़ताल में पता चला कि विशाल के सोनिया से प्रेम संबंध थे। जिसके बाद विशाल की कॉल डिटेल निकाली गई तो उसमें साफ हुआ कि विशाल और सोनिया लगातार एक दूसरे के सम्पर्क में थे। पुलिस ने इसके बाद सोनिया के घर जाकर पूछताछ की। पहले तो वह खामोश रही, लेकिन उसके बाद जब पुलिस ने उसकी कॉल डिटेल सामने रखी तो वह टूट गई। उसने बताया कि उसके पति ने उससे लौटकर बताया था कि विशाल का इंतजाम कर दिया है। जिसके बाद पुलिस ने प्रिंस को पकड़ा तो उसने पूरी घटना का उसने खुलासा कर दिया।


