हरिद्वार। कंपनी के प्लांट में मशीन की मोटर व मोबाइल फोन चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान बरामद करते हुए उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुरी निवासी रविन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर 27 अगस्त को अज्ञात चोरों द्वारा उनके शिव एसोसिएट प्लांट गनोली में रखी मशीन की मोटर तथा मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई थी।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को ग्राम खेडी कला को जाने वाले रास्ते से दो आरोपितों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने अपने नाम मंजीत पुत्र राजपाल निवासी दाबकी कला लक्सर व शेर सिह पुत्र काला निवासी खेडी कला लक्सर, हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


