हरिद्वार। कुंभ पर्व का आगाज हो चुका है। हरकी पैड़ी पर श्री गंगा सभा ने भी अपनी धर्म ध्वजा की स्थापना आज वैदिक विधि विधान के साथ की। हरकी पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर माँ गँगा की धर्मध्वजा लगाई गई गयी।
इस दौरान श्री गँगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि माँ गँगा सनातन धर्म की आस्था का प्रतीक है। इसलिए हरकी पौड़ी पर स्थित ब्रह्मकुंड पर उनकी धर्मध्वजा की स्थापना होना सभी के लिये ऐतिहासिक क्षण है। श्री गँगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने बताया कि श्री गँगा सभा ने 11 जनवरी मकर संक्रांति वाले दिन से ही कुम्भ मेले की शुरुआत कर दी थी। हरकी पौड़ी एक ऐसा पवित्र स्थान है जहाँ गँगाभक्तो के साथ ही तमाम अखाड़े और साधु संत गँगा स्नान करते है। लेकिन इस स्थान पर माँ गँगा की धर्मध्वजा न होने से वो अपने आप को अधूरा महसूस करते आये। आज विधिवत रूप से माँ गँगा की धर्मध्वजा की स्थापना होने के बाद वो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। गौरतलब है धर्मध्वजा की स्थापना से पहले श्री गँगा सभा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों ने हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में नगर भ्रमण कर भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया। इससे पूर्व दो दिनों तक पुरोहितों ने ज्वालापुर व कनखल क्षेत्र में धर्मध्वजा यात्रा निकाली थी।