भाजपा को सबक सिखाने का आ गया समयः पालीवाल

हरिद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी व मेयर अनीता शर्मा के तत्वावधान में आज महंगाई, बेरोजगारी व महिलाओं पर लगातार हो रहे अत्याचार के खिलाफ पुल जटवाड़ा से पैदल मार्च निकाला गया। मार्च कस्साबान से होकर रेल पुलिस चौकी से बाजार होते हुए वापस पुल जटवाड़े पर जाकर समाप्त हुआ। पैदल मार्च में युवाओं की भारी भीड़ रही तथा अनेक वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ. संजय पालीवाल ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार केंद्र में आसीन हुई है महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। तमाम धरने-प्रदर्शन के बाद भी महंगाई पर लगाम नहीं लग रहा है। पेट्रोल-डीजल, गैस की कीमतें आम जन से दूर हो रही हैं। जनता बेहाल है, परंतु प्रधानमंत्री और उनके सहयोगी आंख बंद करके देश चला रहे हैं। इनको सबक सिखाने का समय आ गया है।

महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि आज देश को अडानी, अंबानी के अतिरिक्त और भी कई ऐसे भूमिगत लोग हैं जो सरकार पीछे से चला रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन के हाथ की कठपुतली बने हुए हैं। मेयर अनीता शर्मा ने कहा कि महंगाई ने महिलाओं की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। आज पूरे देश में व प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, उनका शोषण भाजपा के पदाधिकारी कर रहे हैं। परंतु यह सरकार आंख बंद करके बैठी है। महिलाओं का लगातार शोषण हो रहा है यह सरकार महिला विरोधी है।
पूर्व राज्य मंत्री हाजी नईम कुरैशी, महापौर प्रतिनिधि अशोक शर्मा व पूर्व राज्यमंत्री मकबूल कुरैशी ने कहा कि भाजपा सरकार के समय में तमाम कारखाने बंद हो गए हैं। बेरोजगार सड़कों पर घूम रहे हैं। उनके घर में चूल्हे तक नहीं चल रहे हैं। इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। ज्वालापुर नगर अध्यक्ष यशवंत सैनी व मायापुर ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, मध्य हरिद्वार ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जब से भाजपा सरकार बनी है इसने युवाओं का शोषण करने का कार्य किया है। कुंभ मेले में आरटी पीसीआर टेस्ट के महाघोटाला हुआ है उसकी जांच में भी लीपापोती शुरू हो गई है। उन्होंने कहाकि यदि दोषियों को सजा नहीं मिली तो कांग्रेस फिर से सड़कों पर उतरेगी और दोषियों को सजा दिलाएगी। कार्यक्रम में चौ. बलजीत सिंह, हाजी रफी खान, कैलाश प्रधान, प्रियव्रत ब्लाक प्रमुख, सतीश कुमार प्रदेश महासचिव,नवेज अंसारी, सुनील सिंह, पार्षद साहबुद्दीन, पार्षद सुहैल कुरैशी, पार्षद मेहरबान खान, शाहनवाज कुरेशी, आकाश बिरला, शिव कुमार जोशी, जगदीप असवाल, पार्षद तासीन अंसारी, पार्षद इसरार अहमद, पार्षद राजीव भार्गव, पार्षद जफर अब्बासी, मनोज जाटव, राजीव गौड़, सतेंद्र बिष्ट, नीलम शर्मा, ललिता तनेजा, रोशन कालियान, डॉ दिनेश पुंडीर, शुभम जोशी, सनी मल्होत्रा, अनीस कुरैशी, रिजवान कुरैशी, मुन्ना मास्टर, मनोज गिरी, विजय ठाकुर, राजेश चौहान, हरजीत सिंह, वसीम सलमानी, पराग चाकलान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *