नन्ही छात्राओं ने बांधी कप्तान की कलाई पर राखी

हरिद्वार। जगजीतपुर कनखल स्थित अचीवर होम पब्लिक स्कूल की छठी क्लास की छात्राओं एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों व अन्य महिलाएं रक्षाबंधन कार्यक्रम के तहत पुलिस कार्यालय रोशनाबाद पहुंची।

बच्चों के साथ आई अध्यापिका श्रीमती सीमा भटनागर एवं श्रीमती मनीषा नेगी संग सभी छात्राओं एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अनु कक्कड़, श्रीमती रीता चमोली, श्रीमती रजनी वर्मा एवं अन्य महिलाओं द्वारा एसएसपी श्री अजय सिंह व अन्य स्टाफ को टीका लगाकर कलाइयों में रक्षासूत्र बांधा।

इस दौरान हंसी खुशी के माहौल में एसएसपी अजय सिंह ने सभी छात्राओं से उनकी रुचि एवं भविष्य में क्या बनना चाहती है, के बारे में पूछा, सभी छात्राओं ने अपनी-अपनी इच्छाएं कप्तान को बताईं। किसी ने डॉक्टर, किसी ने पुलिस ऑफिसर, किसी ने एयरफोर्स, किसी ने प्रशासनिक अधिकारी, किसी ने टीचर, किसी ने खेल में अपनी रुचि जताई। ज्यादातर छात्राओं ने बड़े होकर पुलिस ऑफिसर बनना पसंद किया।

एसएसपी अजय सिंह की तरफ से छात्राओं समेत स्कूल के अन्य स्टाफ एवं महिला मोर्चा की उपस्थित महिलाओं को मिठाइयां एवं चॉकलेट खिलाकर किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पूर्ण सहयोग एवं मदद का भरोसा दिया गया।

पुलिस कार्यालय आकर पुलिस के कई बड़े अधिकारियों से मिलकर छात्राओं को अच्छा लगा, जिन्होंने खुश होकर कहा कि हम भविष्य में भी दोबारा यहां आना चाहते हैं। स्कूली छात्राओं में प्रज्ञा, अंशिका, डिम्पी, अक्षिता आदि सम्मिलित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *