हरिद्वार। जान से मारने की नीयत से व्यक्ति पर फायर झोंकने के आरोपित पांच हजार के ईनामी का पुलिस ने मतंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस चार आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक गत 27 जुलाई को थाना पथरी क्षेत्र के गांव नसीरपुर कलां निवासी साजिद अली पुत्र बाबू हसन निवासी नसीरपुर कला ने जान से मारने की नियत से फायर करने व गाली गलौज के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। इस मामले में पूर्व में चार आरोपितों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि इस मामले में दो आरोपित फरार चल रहे थे।
पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपित जावेद पुत्र इकरार निवासी नसीरपुर कला थाना पथरी जनपद हरिद्वार को फेरुपुर तिराहे से एक तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।