हरिद्वार। चोरों ने एक दुकान का रात्रि में शटर तोड़कर वहां रखा सामान व नगदी पर हाथ साफ कर लिया। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना कनखल थाना क्षेत्र के जगजीमपुर के राजा गार्डन की है।
जानकारी के मुताबिक राजा गार्डन के पास स्थित एक परचून की दुकान में शुक्रवार रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान में चोरी का पता उस समय चला जब दुकान स्वामी सुबह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। दुकान का शटर टूटा देख उसके होश उड़ गए। घटना की सूचना उसने तत्काल पुलिस को दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर बेखौफ होकर दुकान में चोरी करता नजर आया। कनखल थाना प्रभारी नीतीश शर्मा ने बताया कि देर रात राजा गार्डन में परचून की दुकान में चोरी की सूचना चौकी जगजीतपुर में दी गई है। दुकान मालिक द्वारा दुकान में रखे सामान के साथ 7 हजार की नकदी चोरी की तहरीर दी गई है। फिलहाल सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।