हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य टेनिस बॉल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता कल से रुड़की के नेहरू स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। प्रतियोगिता के लिए हरिद्वार जिले की 14 सदस्यीय टीम की शुक्रवार को घोषणा की गई। जिसमें ऑलराउंडर के तौर पर खेल रहे ध्रुव वैध्या को कप्तान व ओम श्रीवास्तव को उपकप्तान बनाया गया।
बता दें कि कल से शुरू हो रही राज्यस्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के लिए पिछले दिनों जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भल्ला कॉलेज में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया था। जिसके बाद चयनित 17 खिलाड़ियों का चार दिवसीय कैंप ज्वालापुर इंटर कॉलेज में चला। टीम के कोच मनोज मालिक व गुलाब सिंह की देखरेख में खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस को बारीकी से परखा गया। इसके उपरांत आज देर शाम 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई। जिसमें ध्रुव वैध्या को कप्तान व ओम श्रीवास्तव को उपकप्तान बनाया गया। इसके अलावा रुद्र त्रिपाठी, दीपक,हर्ष,लक्की,लक्षित,कार्तिक त्रिपाठी खुशाल,सुजल,वैभव,रचित,अमन व यश टीम में शामिल है।
चार दिवसीय कैंप की समाप्ति पर टीम के दोनों कोच मनोज मलिक व गुलाब सिंह ने सभी चयनित खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के लिए जरूरी टिप्स व कई महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी। टीम घोषित होने के बाद एसोसिएशन के सचिव भारत भूषण,टीम के कोच मनोज मलिक व गुलाब सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए व आशीर्वाद दिया।
आईपीएल प्लेयर होंगे लीग के चीफ गेस्ट
लीग के उद्घाटन अवसर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की और से खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ी राजन कुमार बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। इसके अलावा पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल,चेयरमैन कमल चावला,महासचिव अमजद उस्मानी, कोषाध्यक्ष बलेश्चर शर्मा,सचिव भारत भूषण व पेट्रोन के ठाकुर संजय सिंह उपस्थित रहेंगे।