राजधानी देहरादून में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए चल रही भर्ती परीक्षा में एक युवती को किसी दूसरे के जगह पर पेपर देते कक्ष नियंत्रक ने पकड़ा। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर कैंट सम्पूर्णानंद गैरोला के अनुसार डीड कालेज नींबूवाला में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए चल रही भर्ती परीक्षा में पद पर भर्ती चल रही है। जहा सोनिया (30) पुत्री बलराज सिंह निवासी रोहतक हरियाणा भी पेपर देने पहुंची। संदेह होने पर कक्ष निरीक्षक ने युवती से उसका नाम पूछा तो आवेदक के रूप में उसने अपना नाम नीतू रानी पुत्री शमशेर सिंह निवासी प्रबाग जिंद हरियाणा बताया, लेकिन बायोमेट्रिक मिलान नहीं होने पर युवती को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
पूछताछ में पता चला कि सोनिया अपनी सहेली नीतू रानी की जगह पेपर देने आईं थी। पूछताछ के बाद आरोपी युवती को एग्जाम सेंटर के संचालकों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।