ऋषिकुल में एक दिन मंें रिकार्ड 745 को लगायी वैक्सीन की डोज

हरिद्वार। ऋषिकुल वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी, रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोेजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है। कोविड-19 वैक्सीन सेन्टरस पर 45 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों को रोजाना वैक्सीन की द्वितीय डोज लगवा कर कोविड-19 महामारी से सुरक्षित किया जा रहा है। सभी लाभार्थी वैक्सीनेसन सेन्टरस पर व्यवस्थाओं के लिये रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी की सराहना करते हुए जनसमाज को कोविड के प्रति जागरूक कर रहे हैं। आयु वर्ग के लाभार्थियों में ऋषिकुल वैक्सीन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने के लिये विशेष उत्साह दिख रहा है। बिना स्लोट के ऋषिकुल संेन्टर पर डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में 745 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की द्वितीय डोज एक ही वेक्सीन सेन्टर पर एक ही दिन में लगाने का जनपद हरिद्वार में रिकार्ड बनाया। वेक्सीनेशन सेन्टर पर अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा ने भ्रमण कर वेक्सीनेशन सेन्टर पर कार्य कर रहे रेडक्रॉस एवं स्वयंसेवकों की सराहना करते हुए होंसला अफजाई की। अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा ने ऋषिकुल सेन्टर की व्यवस्थाओं के लिए सेन्टर नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौधरी की सराहना करते हुऐ कहा कि कोविड-19 की प्रथम लहर से लेकर द्वितीय लहर में जिला प्रशासन द्वारा जो भी विभिन्न दायित्व डॉ. नरेश चौधरी को दिये गये, उन सभी का निर्वहन समर्पण भावना से की गई उर्त्कष्ठ सेवा कार्याें में दिख रहा है। अपर जिला अधिकारी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 वेक्सीन लगवाने के बाद भी कोविड-19 गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करना तथा जनसमाज को विशेष रूप से जागरूक भी करना है कि कोविड-19 महामारी तीसरी लहर के रूप में हम सब ग्रसित न हो जायें। इसलिए सभी को लापरवाही नही करनी है, मास्क का प्रयोग सही तरीके से करना हैै, सामाजिक दूरी अवश्य बनाये रखनी है, अपने घर, आसपास एवं कार्यस्थल पर साफ-सफाई का विशेेष ध्यान रखना है, तथा भीड़-भाड़ वाले स्थल पर आवश्यक न हो तो जाने से बचना है। इन सभी संदेशो का अपनी दिनचर्या में पालन करना ही सर्वाेच्च प्राथमिक्ता का आधार होना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डा. नलिंद असवाल एवं डा. अमन ने भी वैक्सीनेशन संेटर का निरीक्षण किया और वैक्सीन सेन्टर पर सहयोग कर रहे रेडक्रास स्वयं सेवकों के सहयोग एवं रेडक्रास सचिव ड. नरेश चौधरी की सराहना की। रेडक्रॉस स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा. उर्मिला पाण्डेय, पूनम, पृथा बसु, आराधना सिंह, अभिषेक गुप्ता, निलाजंना सिंह, अनिरूद्ध नामदेव, तरूण चन्द्रा वैशाली, मेघा कोरी, प्रतीक्षा रावत, श्वेता, दीपक मंडल, दिपांशा, संतोष कुमार, राहुल पाण्डेय के द्वारा सक्रिय सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *