हरिद्वार। लक्सर के सीओ मनोज ठाकुर को पदोन्नति मिली। उन्हें पुलिस उपाधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया। शासन से स्वीकृति के बाद शनिवार को एसएसपी अजय सिंह ने मनोज ठाकुर के कंधों पर अशोक स्तंभ लगाकर उन्हें बधाई और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
बता दें कि 2015 बैच के पीपीएस अधिकारी मनोज ठाकुर वर्तमान में सीओ लक्सर हरिद्वार पद पर तैनात हैं। इससे पहले वह नैनीताल, उत्तरकाशी, उधमसिंह नगर देहरादून जिलों के अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय में भी सेवाये दे चुके हैं। 2020 में जनपद उधमसिंह नगर में तैनाती के दौरान मनोज ठाकुर को पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया था।