उत्तराखंड विधानसभा की खाली पड़ी बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तिथि की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस सम्बन्ध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
तय कार्यक्रम के अनुसार बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 अगस्त से 17 अगस्त के बीच नामांकन होंगे। वहीं नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 अगस्त रखी गई है। मतदान 5 सितंबर को होंगे। जबकि 8 सितंबर को परिणाम जारी किए जाएंगे।
विदित हो कि कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास के निधन के बाद से बागेश्वर सीट खाली पड़ी थी।