हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर के पीड़िता से दुष्कर्म व ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामले में फरार चल रही अभियुक्ता आयशा उर्फ खुशी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभियुक्ता का पति व मामले में मुख्य आरोपी मौ0 शाकिब व उसके साथी नदीम को पुलिस पहले है जेल भेज चुकी है।
बताते चलें कि गाजियाबाद निवासी एक महिला ने थाना गंगनहर क्षेत्र में अपने साथ हुए दुष्कर्म के संबन्ध में कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने जांच कर पहले से दर्ज दुष्कर्म की धारा 328/376(2)(N)/120बी में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा 323/ 506/ 342 भादवि व 5/6 बढ़ाते हुए दो अभियुक्तों मौ0 शाकिब व उसके साथी नदीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि पीड़ित महिला से देहव्यापार कराने के मुख्य आरोपी मो० शाकिब की पत्नी आयशा उर्फ खुशी भी नामजद थी,लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगी और तभी से फरार चल रही थी।
पुलिस की टीम लगातार अभियुक्ता आयशा उर्फ खुशी की तलाश में दबिश दे रही थी। आज मंगलवार को पुलिस ने आयशा उर्फ खुशी को आखिरकार रामनगर रुड़की कचहरी से धर दबोचा। जहा अब पुलिस अभियुक्ता को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।