हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में तमंचे के साथ संदिग्धावस्था में घूम रहे एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक के कब्जे से तमंचा बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत उसका चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार को चैकिंग के दौरान पुलिस ने ज्वालापुर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड ज्वालापुर से एक युवक को 315 बोर के एक अवैध तमंचे के साथ हिरासत में लिया है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनिल पुत्र पाल सिंह (23 वर्ष) निवासी सराय,ज्वालापुर बताया। आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


