हरिद्वार। आपस में झगडा कर क्षेत्र का माहौल खराब कर रहे 14 लोगों के खिलाफ रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए हिरासत में लेकर शांतिभंग में सभी का चालान कर दिया है।
बुधवार रानीपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि सलेमपुर क्षेत्र में कुछ लोग आपस में झगड़ रहे हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली लेकर आईं। कार्यवाही होते देख सभी गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगने लगे। लेकिन पुलिस के आगे उनका कोई नाटक काम नहीं आया और 151 सीआरपीसी के तहत पुलिस ने सभी का चालान कर दिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 1- रवि पुत्र राजवीर, 2- काका पुत्र सुशील,3- सीतेश पुत्र श्रीराम,4- विक्की पुत्र रमेश चन्द,5- सूरज पुत्र तेलूराम,6- आदित्य पुत्र कुवरपाल,7- गोपी पुत्र बेदपाल सिंह,8- मोनू पुत्र जयपाल,9- गोविन्द पुत्र जनेश्चर,10- पुनीत पुत्र ऋषिपाल,11- अमजद पुत्र भूरा,12- मनोज पुत्र मान सिंह,13- सचिन पुत्र केशवराम,14- मन्दा पुत्र कपूर सभी निवासी सलेमपुर के नाम शामिल हैं।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम –
1- उ०नि० यशवीर सिंह
2- हे० कां०संदीप सेमवाल
3- कां० गंभीर तोमर
4- कां० अजय कुमार
5- कां० महेशानंद जोशी
6- कां० अर्जुन रावत