हरिद्वार। लक्सर कोतवाली पुलिस ने खरंजा कुतुबपुर में बीते 2 दिन पहले युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। युवक की पत्नी ने ही उसकी हरकतों से तंग आकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपी महिला से सख्ती से पूछताछ की, जिसके बाद इस घटना का खुलासा हो गया। मृतक की पत्नी ने बताया कि आए दिन उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिससे तंग आकर उसने शराब के नशे में गहरी नींद में सो रहे अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।
लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी महिला का नाम जैनब है, जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

पत्नी ही निकली पति की हत्यारी


