हरिद्वार। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में एक चिकित्सक पर युवक ने हमला कर दिया। हमले में चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गए। चिकित्सक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली रूड़की क्षेत्र के वोट क्लब के समीप डॉ अनिल शर्मा का होम्योपैथिक का क्लीनिक है। बताया गया है की वे रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी एक युवक ने उनके ऊपर डंडों से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने किसी तरह युवक को पकड़ से चिकित्सक को मुक्त करवाया।
वहीं पुलिस को सूचना देने के साथ उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में सिविल लाइंस कोतवाली के एसएसआई अभिनव शर्मा का कहना है कि घटना की जानकारी अभी पुलिस तक नहीं पहुंची है, जानकारी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।


