हरिद्वार। कांवड मेले में इण्डियन रेड क्रास सचिव, विभागाध्यक्ष शरीर रचना ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय के प्रोफेसर (डा.) नरेश चौधरी को उनके किए गए कार्यों के लिये स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मानित किया।
सम्मानित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनीष दत्त ने कहा कि कांवड मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थाई चिकित्सालयों के साथ-साथ अस्थाई चिकित्सा शिविरों को भी स्थापित किया गया था। जिसमें नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के सभी अस्थाई चिकित्सा शिविरों के सेक्टर प्रभारी का दायित्व इण्डियन रेड क्रास सचिव डॉ. नरेश चौधरी को दिया गया। कांवड मेला अवधि में अस्थाई चिकित्सा शिविरों से 1,65,303 शिवभक्त कांवडियों ने उपचार करवाकर चिकित्सा लाभ उठाया, जिसमें नगरीय क्षेत्र 80,610 शिवभक्त कांवडि़यों की चिकित्सा की गयी। नगरीय क्षेत्र हरिद्वार के सभी अस्थाई चिकित्सा शिविरों में चिकित्सीय मानव संसाधनों की व्यवस्था में भी डा. नरेश चौधरी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भरपूर सहयोग किया गया। जिससे सभी अस्थाई चिकित्सा शिविरों में चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कोई कमी नहीं रही, और शिवभक्त कांवडियों का चिकित्सीय उपचार सम्भव हो सका।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनीष दत्त ने कहा कि डा. नरेश चौधरी को जब भी स्वास्थय विभाग की और से कोई दायित्व दिया जाता है तो डा. नरेश चौधरी द्वारा उनको बहुत ही कर्मठता और समर्पित भावना से पूर्ण किया जाता है। कोरोना काल मे भी डा. नरेश चौधरी ने समर्पण भाव से सेवा कार्य किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. मनीष दत्त ने कहा कि डा. नरेश चौधरी के व्यक्तितव की पहचान समर्पित कार्यशैली है, जिनके लिये डा. नरेश चौधरी समाज में प्रिय हैं। डा. नरेश चौधरी को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सम्मानित किया जाना एक विशेष गौरव है जो जनपद के स्वास्थ्य विभाग के विभागाध्यक्ष होने के कारण मुझे प्राप्त हुआ।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मानित होने पर डा. नरेश चौधरी ने कहा कि मेरे लिये सबसे बडा सम्मान सभी का दिया जाने वाला असीम प्रेम है जिससे मुझे सबसे बडी आत्मसंतुष्टि मिलती है। सम्मान समारोह में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नोडल अधिकारी, डा. आरके सिंह, डा. अनिल वर्मा, डा. अशोक तोमर, जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सी.पी त्रिपाठी , मेला चिकित्सालय अधीक्षक डा. राजेश गुप्ता, डा. तरूण, डा. नलिन्द, डॉ. अभिनव, डॉ. विनय सिंह, डॉ. दुष्यंत, सहायक नोडल अधिकारी कावड़ मेला बीके गुप्ता, सुभाष, अनिता शर्मा, कुलदीप, सुमित, इब्राहिम, अखिलेश, अवनीश, सलीम, अवधेश आदि ने भी डा. नरेश चौधरी को सम्मानित किये जाने पर बधाई दी।


