हरिद्वार। देश को शर्मसार कर देने वाली मणिपुर की घटना पर हरिद्वार स्थित निरंजनी अखाड़े के सचिव व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दोषियों को सरेराह फांसी दिए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को ऐसी सजा मिले जो नजीर बन जाए।
श्रीमहंत ने कहा कि जहां हमारे देश में नारी की पूजा की जाती है नारी का प्रथम स्थान है उसी देश में इस तरह की घटना पूरे समाज के साथ साथ मानवता को कलंकित करने वाली घटना है,इसलिए ऐसी घटना के दोषी किसी भी सूरत में बचने नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि इस घटना ने मुझे बहुत ज्यादा व्यथित किया है,एक संत होने के नाते मै सरकार से घटना के दोषियों को सख्त सजा की मांग करता हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम अच्छे से कर रही है और मुझे उम्मीद है नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि जल्द दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी।


