हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर रूड़की पुलिस ने माधवपुर अंडरपास से 02 आरोपितों को कार से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार को रोका। तलाशी लेने पर कार से लगभग 82,400 ट्रामडोल टैबलेट बरामद हुईं। पकड़ी गई दवाइयांें की कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की है।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम मोहित पुत्र जसवीर सिह निवासी ग्राम रामपुर निजामपुर थाना देवबन्द व इन्द्रेश पुत्र लहरी सिंह निवासी ग्राम टिकौला कला थाना मंगलौर हरिद्वार बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


